पंजाब 15 मार्च 2024* गांव बहादुरखेड़ा में सौलर पैनल की तारें चोरी करने वाले दविंद्र सिंह व अंग्रेज सिंह काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 15 मार्च (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी जसविंद्र सिंह, एएसआई लेखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव बहादुरखेड़ा में सौलर पैनल की तारें चोरी करने के आरोप में दविंद्र सिंह पुत्र जग्गा सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र इकबाल सिंह वासी कोठे नाथेआना जिला बठिण्डा को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी अनुसार थाना सदर पुलिस ने तेजिंद्र सिंह पुत्र हरनाम सिंह वासी बहादुरखेड़ा के बयानों पर मुकदमा नं.10, 29.2.24 भांदस की धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया। एएसआई लेखराज ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ कर सामान बरामद किया जायेगा।
फोटो:1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें