पंजाब 13 मई 2024* नाबालिग लडक़ी अदालत में हुई पेश, पुलिस ने करवाए 164 के बयान
अबोहर, 13 मई (शर्मा/सोनू): नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देने के मामले में आज लडक़ी न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश हुई। नगर थाना 2 के एएसआई बलविंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल ने लडक़ी को अदालत में पेश किया जहां लडक़ी के 164 के बयान करवाए गए। लडक़ी ने अपने मा-बाप के साथ जाने से इंकार कर दिया। मामले की जांच जारी है। लडक़ी के पिता ने आरोपियों व साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उनकी नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में मुकदमा नं. 46, 21.04.24, भांदस की धारा 363, 366ए, 120बी के तहत लडक़ा सागर, पिता राजिंद्र उर्फ बिट्टु, माता लक्ष्मी देवी, दो बहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 2 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग