January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 13 फरवरी 2024* दिव्यांगजनों के लिए लगाए सुविधा कैम्प में करीब 55 लोगों के पैंशन फार्म भरे गए

पंजाब 13 फरवरी 2024* दिव्यांगजनों के लिए लगाए सुविधा कैम्प में करीब 55 लोगों के पैंशन फार्म भरे गए

पंजाब 13 फरवरी 2024* दिव्यांगजनों के लिए लगाए सुविधा कैम्प में करीब 55 लोगों के पैंशन फार्म भरे गए
अबोहर, 13 फरवरी (शर्मा/सोनू): क्षेत्र के दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के आदेशों पर अबोहर के सिविल अस्पताल में यूडीआईडी व पैंशन कैंप लगाया गया। इस मौके पर 55 के करीब पैंशन की फाईलें भरी गई। इस मौके सीडीपीओ अबोहर से सुपरवाईजर सुखविंद्र कौर, सीडीपीओ अबोहर-2 से सुपरवाईजर अतिंद्र कौर, समाजसेवी विपन शर्मा, डॉ. महेश, एसएमओ नीरजा गुप्ता, सन्मान माझी सहित अन्य डॉक्टरों के अलावा आंगनबाड़ी वर्कर गुणवंत कौर, विद्या, शकुंतला, रीना, वीना, हरदीप कौर मौजूद थे।