पंजाब 12 जूलाई *सदर थाना के प्रभारी मैडम राजवीर कौर बनी इंस्पैक्टर
फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व एसपीडी अजय राज सिंह ने लगाया तीसरा स्टार
अबोहर, 12 जुलाई (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व पंजाब के नए डीजेपी गौरव यादव ने एक मीटिंग कर इमानदारी से काम करने वाली महिला सबइंस्पैक्टरों को इंस्पैक्टर बनाने के निर्देश जारी किये थे। जिसके तहत सदर थाना प्रभारी सबइंस्पैक्टर राजवीर कौर को इंस्पैक्टर का नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व एसपीडी अजय राज सिंह ने उन्हें तीसरा स्टार लगाकर इंस्पैक्टर नियुक्त किया और इसी तरह ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। मैडम राजवीर कौर ने पिछले महीनों में काफी हद तक नशा तस्करों पर अंकुश लगाया है। इंस्पैक्टर बनने पर खुईयांसरवर प्रभारी इंद्रजीत कौर, नगर थाना 2 के प्रभरी हरप्रीत सिंह, थाना बहाववाला प्रभारी गुरविंद्र कुमार, मुंशी कुलदीप सिंह, थाना खुईयांसरवर के सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह, चौकी पटीसदीक प्रभारी कुंदन, सीतो चौकी के प्रभारी मनजीत सिंह, बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई रेशम सिंह, एसआई बलविंद्र सिंह, हैडकांसटेबल प्रताप सिंह, गुरदीप सिंह, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, सीडफार्म प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, लालचंद, विनोद कुमार, सीआईए स्टाफ प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा ने उन्हें बधाई दी।
फोटो:3, इंस्पैक्टर बनने पर राजवीर कौर को स्टार लगाते एसएसपी व एसपीडी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*
उत्तराखंड08अगस्त25* मे क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हेतु चुनाव कार्यक्रम हुआ