पंजाब 11 सितम्बर 2024* नगर निगम ने सीमेंट बजरी से भरे सड़कों के खड्डे, लोगों ने ली राहत की सांस
अबोहर, 11 सितम्बर (शर्मा/सोनू): बारिश के कारण शहर की विभिन्न सड़कों पर बने बड़े बड़े खड्डों के कारण जहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन ने इन खड्डों को अब सीमेंट व बजरी से भरना शुरू कर दिया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि पिछली बार प्रशासन ने इन खड्डों को मिट्टी से भर दिया था जो बारिश के दौरान मिट्टी निकल गई और खड्डे दोबारा ऊबर आये थे। जिससे वाहनचालक दुर्घटना ग्रस्त हो जाते थे। अब सीमेंट व बजरी से मिट्टी के खड्डे भरे जाने से लोगों को काफी राहत मिली है। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया, श्री बाला जी मानव सेवा समिति के प्रधान रजत लूथरा, ऑन डाट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू तथा लोगों ने नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
फोटो:1, खड्डों को भरते कर्मचारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हासिल करें नए कीर्तिमान- कलेक्टर हर्षल पंचोली
औरैया5अक्टूबर24*माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई।
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*