पंजाब 11 सितंबर 2023* प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, प्रेमी ने किया कातिलाना हमला, प्रेमी गिरफ्तार
प्रेमिका हर्षिता उर्फ हीना की हालत गंभीर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 11 सितंबर 2023* प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, प्रेमी ने किया कातिलाना हमला, प्रेमी गिरफ्तार
प्रेमिका हर्षिता उर्फ हीना की हालत गंभीर
अबोहर, 11 सितम्बर (शर्मा/सोनू): ईदगाह बस्ती गली नं. 1 अबोहर निवासी साजन कुमार पुत्र शामलाल ने अपनी प्रेमिका हर्षिता उर्फ हीना पुत्री राजेश कुमार को बात करने के लिए जोहड़ी मंदिर में बुलाया था। दोनों की आपस में बहस हो गई। प्रेमिका ने नाता तोडऩे के लिए कहा तो पेे्रमी साजन ने कातिलाना हमला कर दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। लोगों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुचाया। मौके पर डीएसपी अरूण मुंडन व नगर थाना प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर पुलिस पार्टी के साथ पहुंची। डॉक्टरों ने लडक़ी की हालत गंभीर देखते हुए उसे रैफर कर दिया। प्रैस को जानकारी देते डीएसपी डी मनजीत सिंह, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती ने बताया कि हमला करने वाले प्रेमी साजन पुत्र शामलाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है। लडक़ी की माता रेखा रानी के बयानों पर मुकदमा नं. 180, 11.09.23 भांदस की धारा 307, 324 आईपीसी के तहत साजन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि लडक़ी का अफेयर साजन से काफी समय से चल रहा था। दोनों को आपस में टकराव हो गया। मामले की जांच जारी है
फोटो: जानकारी देते पुलिस अधिकारी व आरोपी साजन
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।