July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 10 सितम्बर *3 किलो अफीम दो आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 10 सितम्बर *3 किलो अफीम दो आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 10 सितम्बर *3 किलो अफीम दो आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 10 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ) : सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई बलकरण सिंह, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह, एएसआई बलकार सिंह, एएसआई केवल कृष्ण व अन्य पुलिस पार्टी ने 3 किलो अफीम मामले में दो आरोपियों अजय कुमार पुत्र रमेश चंद वासी पुराना छाबड़ा रोड, गांव व तहसील छिपाब रोड जिला बांरा राजस्थान, दानमल पुत्र रामगोपाल वासी मंडोला जिला बारा राजस्थान को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई बलकरण सिंह, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह अन्य पुलिस पार्टी दौराने चैकिंग कंधवाला की तरफ जा रहे थे सामने से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। शक के आधार पर इनके बैगों की तलाशी ली तो इनसे 3 किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र रमेश चंद वासी पुराना छाबड़ा रोड, गांव व तहसील छिपाब रोड जिला बांरा राजस्थान, दानमल पुत्र रामगोपाल वासी मंडोला जिला बारा राजस्थान के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया गया था।
फोटो:1, अफीम आरोपी व पुलिस पार्टी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.