पंजाब 10 सितम्बर *रेलवे पुलिस हरियाणा के कर्मचारी का बेटा एटीएम तोडऩे के आरोप में काबू, अजीमगढ़ निवासी दो भाई फरार
अबोहर, 10 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ) : फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई लालचंद, पीसीआर पुलिस पार्टी को सीतो रोड पर फाटक के निकट एसबीआई के एटीएम को रात के समय कटर से काटने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर एक आरोपी सिमरनजीत सिंह जिसका पिता सिकंदर सिंह रेलवे हरियाणा पुलिस में कर्मचारी है वासी सिकंदरपुर जिला सिरसा हरियाणा को काबू किया है। जबकि अजीमगढ़ निवासी दो भाई अजय कुमार व अनिल कुमार पुलिस पार्टी को देखकर फरार हो गये। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 256, 10.09.2022 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत सिमरनजीत सिंह व अजय कुमार व अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी सिमरनजीत सिंह को न्यायाधीश डयूटीमैजिस्ट्रेट रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार ने बताया कि फरार हुए दो आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
फोटो:4, पुलिस पार्टी आरोपी को ले जाते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा