April 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 07 दिसम्बर 2023* बार एसोसिएशन के चुनावों में पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू प्रधान पद व सैक्ट्री पद के लिए गौरीशंकर माकड़ चुनाव मैदान में

पंजाब 07 दिसम्बर 2023* बार एसोसिएशन के चुनावों में पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू प्रधान पद व सैक्ट्री पद के लिए गौरीशंकर माकड़ चुनाव मैदान में

पंजाब 07 दिसम्बर 2023* बार एसोसिएशन के चुनावों में पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू प्रधान पद व सैक्ट्री पद के लिए गौरीशंकर माकड़ चुनाव मैदान में

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण श्रमनकी रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 07 दिसम्बर 2023* बार एसोसिएशन के चुनावों में पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू प्रधान पद व सैक्ट्री पद के लिए गौरीशंकर माकड़ चुनाव मैदान में
अबोहर, 07 दिसंबर (शर्मा/सोनू) : बार कौंसिल चंडीगढ़ द्वारा सभी बारों के चुनाव करवाने के निर्देश जारी किये हैं उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसंबर को होने जा रहे हैं। इस चुनाव में बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल प्रधान पद के लिए व गौरी शंकर माकड़ सैक्ट्री पद के लिए व अमनदीप राखड़ा कैशियर व चांद कुमा ज्वाईंट सैक्ट्री पद के लिए चुनाव मैदान में है। चुनाव कमेटी के चेयरमैन जसबीर सिंह जम्मू, मैंबर सुरीन कड़वासरा, राज कुमार कुंडल नियुक्त किये गये हैं। 9 दिसंबर तक फार्म भरे जायेंगे व 11 दिसंबर को फार्म वापिस लिए जा सकते हैं। एडवोकेट संदीप बजाज व हरप्रीत सिंह ने दावा किया है कि अमनदीप धारीवाल भारी मतों से विजय हासिल करेंगे। उनकी पूरी टीम जीतेगी। इस अवसर पर सीनियर एडवोकेट प्रताप सिंह तिन्ना, विनोद बेरी, अरविंद बजाज, संदीप बजाज, हरप्रीत सिंह, खरैती लाल डोडा, निधि बेरी, श्रुति भीमवाल, जेसमीन बिश्रोई, श्रवण कुमार, संजीव बजाज, प्रकाश मक्कड़, साहब राम टांक, अरूण मुंजाल, अमृतपाल तिन्ना, सुनील कम्बोज, पूर्व सैक्ट्री सिकंदर कपूर, कुलदीप राजपुरा, अमित असीजा बावा व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:5, जानकारी देते वकील।

 


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.