पंजाब 06 सितम्बर *8 पेटी शराब आरोपी लक्ष्मण सिंह बरी
अबोहर, 06 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में 8 पेटी शराब आरोपी लक्ष्मण सिंह पुत्र गुरदेव सिंह जिला मुक्तसर साहिब के वकील कंवरसैन ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर अदालत में सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट कंवरसैन की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए शराब मामले में लक्ष्मण सिंह को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 10, 29.01.2020 को 8 पेटी शराब सहित लक्ष्मण सिंह को काबू किया था। आरोपी ने अपने वकील कंवर सैन के माध्यम से जमानत लेकर केस में शामिल हुए थे।
फोटो:2, लक्ष्मण सिंह व जानकारी देते एडवोकेट कंवरसैन
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*