पंजाब 06 दिसम्बर *आधा किलो अफीम आरोपी की जमानत मंजूर
अबोहर, 06 दिसंबर (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज जगमोहन सिंह संघा की अदालत में आधा किलो अफीम आरोपी हीरा लाल गुज्जर पुत्र बेहरू लाल वासी सुहाड़ा सहारा चितौडग़ढ़ दुगार राजस्थान के वकील मैडम कंचल सिडाना ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी तरफ नगर थाना 2 की पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट कंचल सिडाना की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए हीरालाल की जमानत को मंजूर किया। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के सबइंस्पैक्टर हनुमानगढ़ रोड पर जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसे रोककर तलाशी ली तो उससे आधा किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान हीरा लाल गुज्जर पुत्र बेहरू लाल वासी सुहाड़ा सहारा चितौडग़ढ़ दुगार राजस्थान के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया गया था।
फोटो:6, एडवोकेट कंचल सिडाना व बरी हुआ आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश