पंजाब 06 अगस्त *1 किलो अफीम आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 6 अगस्त (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ-2 अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोम प्रकाश शर्मा, एएसआई मिलख राज ने एक 1 किलो अफीम सहित पकडे गए आरोपी लखबीर कुमार उर्फ लिप्पी पुत्र फतेहचंद वासी काला टिब्बा चकड़ा अबोहर को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ-2 अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोम प्रकाश शर्मा, एएसआई मिलख राज अन्य पुलिस पार्अी महाराणा प्रताप मार्कीट में खड़ी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग राजस्थान से अफीम लाकर बेचते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो साहिब राम उर्फ साबा पुत्र बलराम को काबू किया जबकि फरार दो आरोपी मौके से फरार हुए। फरार होने वाले की पहचान लखबीर कुमार उर्फ लिप्पी पुत्र फतेहचंद वासी काला टिब्बा चकड़ा अबोहर के रूप में हुई तीसरा आरोपी हरमीत सिंह उर्फ लक्की पुत्र दविन्द्र सिंह वासी गली नंबर 3 इंदिरा नगरी अबोहर तीनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना-2 में मुकदमा नंबर 66, 3-8-2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी साहिब राम को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो:4 पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
औरैया 07 अगस्त *नाजायज शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
औरैया 07 अगस्त *जय देवी वर्मा हम सब के लिए प्रेरणाश्रोत-विपिन लोधी “डेविड*”
औरैया 07 अगस्त *स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना बूस्टर डोज मेगा कैंप आयोजित किए गए*