पंजाब 06 अगस्त *फेरी से लूटपाट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 6 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंद्रजीत कौर, एएसआई बलङ्क्षवंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कपड़ों की फेरी लगाने वाले के साथ लूटपाट करने के मामले में नरेश कुमार पुत्र नत्थूराम वासी गली नं5 नानक नगरी अबोहर के बयानों के आधार पर उसके साथ लूटपाट करने व कातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा नं. 98, 5.08.2022 भांदस की धारा 392, 34आईपीसी के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि 4 अगस्त को करीब 9 बजे वह अपने व्हीकल पर घर आ रहा था कि पंजकोसी के निकट दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों ने उसपर कातिलाना हमला कर उससे करीब 15 हजार रूपये की नगदी लूट ले गये। नरेश कुमार को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:2, घायल व पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*