पंजाब 05 नवंबर *महिला आरती ने अपने पति की हत्या की आशंका जताई, आरोपी पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
अबोहर, 05 नवंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर आनंद नगरी निवासी आरती पत्नी मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने डीएसपी अबोहर व उच्चाधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसका पति मनोज कुमार ने एक दोस्त पवन कुमार पुत्र हंसराज वासी सैयदांवाली हालाबाद तारा एस्टेट के साथ पार्टनशिप पर गुमजाल में पैट्रोल पम्प ले रखा था। उसके पति मनोज कुमार की मृत्यु 27.06.22 को हुई थी। उसके पति के अकाऊंट में से पवन कुमार ने 4 लाख 35 हजार रूपये निकाल लिए थे। उसे शक के है कि उसके पति की मौत पवन कुमार की बजह से हुई है। उसने उच्चाधिकारियां को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि पवन कुमार के खिलाफ जांच कर कार्यवाई की जाये। पवन कुमार ने उसके पति का हिस्सा नहीं दिया है। पवन कुमार राजनीतिक संबंध होने के कारण उससे पूछताछ नहीं करती। मैं विधवा हूं। मेरा एक बेटा है। हमारे घर में कमाने वाला नहीं है। मेरा इससे हिस्सा दिलवाया जाये। पवन कुमार के खिलाफ जांच कर कार्यवाई की जाये।
फोटो:4, मृतक मनोज कुमार, जानकारी देती महिला व आरोपी पवन कुमार
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर17अक्टूबर25*पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त,कर व्यापारियों से की वार्ता*
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..