पंजाब03मई*भगवान श्री परशुराम जयंति पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया
अबोहर, 3 मई (शर्मा): सेठी पैलेस रोड पर बने परशुराम चौक पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आज भगवान श्री परशुराम जयंति पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बडी संख्या में समाज के लोग ब्राह्मण सभा के सरंक्षक नरेश शर्मा, सुनील भारद्वाज, संजय विशिष्ट, योगेश गौड व प्रधान बादल दीक्षित के नेतृत्व में सेठी पैलेस के पास एकत्रित हुए जहां कई वर्ष पूर्व सभा के पूर्व सरंक्षक कांति भारद्वाज द्वारा अपने पिता दीनदयाल शर्मा की स्मृति में भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मुख्यातिथि नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने प्रतिमा पर अभिषेक किया जबकि अन्य वरिष्ठों ने पुष्प मालाओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये। भगवान परशुराम की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाया गया। इसके बाद वस्त्र धारण करवाये गये। इस मौके पर लड्डू का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर सिक्योरिटी को लेकर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी संदीप सिंह, नगर थाना प्रभारी मनोज शर्मा द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।
इसके बाद विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो सरकूलर रोड, नई सडक और हनुमानगढ रोड से होती हुई नई सूरज नगरी स्थित श्रीराम मंदिर में पहुंची। इसमें भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया। मंदिर में महाआरती के बाद प्रसाद वितरित करते हुए भगवान श्री परशुराम की शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में महेश शर्मा, अनिकेत भारद्वाज, संजय शास्त्री, नरेन्द्र पटवारी, महावीर शेरेवाला, गौतम गौड, लोकेश शर्मा, विक्कीशर्मा, राजीव शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, गौतम शर्मा, मोनू शर्मा, ओमप्रकाश कौशिक, अमित शर्मा, गिलप्रीत , भूप शर्मा, विपन शर्मा, सुनील शर्मा, भूपिन्द्र शर्मा शामिल थे।
फोटो:1, पुष्प अर्पित करते व शोभायात्रा में भाग लेते श्रद्धालु
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन