पंजाब 02 दिसम्बर 2023* लूटपाट करने वाले आरोपी योगेश को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 दिसम्बर 2023* लूटपाट करने वाले आरोपी योगेश को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 02 दिसंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट करने वाले आरोपी योगेश कुमार पुत्र सुभाष उर्फ सुभाष कबाड़िया वासी इंदिरा नगरी गली नं.1 को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस सुखजिंद्र सिंह पुत्र सुरिंद्र सिंह वासी गली नं.5 नानक नगरी अबोहर के बयानों पर उसके साथ लूटपाट करने के मामले में मुकदमा नं. 228, 29.11.23 भांदस की धारा 379बी आईपीसी के तहत योगेश व नरेश कुमार उर्फ काकू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में योगेश को पुलिस ने काबू किया था। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही दूसरे आरोपी को काबू किया जायेगा।
फोटो: 2बी, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम