पंजाब 02 अक्टूबर 2024* आर्म्स एक्ट के मामले में भीम व शिशपाल का तीन दिन का पुलिस रिमांड के बाद चार दिन का पुलिस रिमांड और मिला
असला बरामद करने के लिए पुलिस जायेगी दूसरे राज्य
अबोहर, 02 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): एसपीडी प्रदीप सिंह सिद्धू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी रूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने आर्म्स एक्ट के तहत भीम सैन पुत्र साहब राम, शिशपाल सिंह पुत्र रामजीलाल वासी पंजकोसी को चार 32 बोर रिवाल्वर व 6 जिंदा कारतूस सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी। आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोनों आरोपियों भीम सैन पुत्र साहब राम, शिशपाल सिंह पुत्र रामजीलाल वासी पंजकोसी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को फिर से चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि दोनों आरोपी किसी गैंग के गुर्गे बताए जा रहे हैं। पुलिस असला बरामद करने के लिए दूसरे राज्य जायेगी।
अगर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है आखिर यह रिवाल्वर किससे लेकर आये थे और किस वारदात को अंजाम देना था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*