पंजाब सोमवार, 16 मार्च 2024* 3-50 किलो अफीम आरोपी कुलदीप सिंह पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा, जांच के बाद एक आरोपी को मुकदमे में शामिल किया, जल्द करेंगे गिरफ्तार
अबोहर, 18 मार्च (शर्मा/सोनू): थाना बोदीवाला के प्रभारी जजपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 किलो अफीम आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र देसा सिंह वासी चक्क ज्वाला रोड डीएम कालोनी हनुमानगढ़ राजस्थान को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया। इस मामले में एक अन्य आरोपी का नाम शामिल किया गया है जिसे जल्द काबू किया जायेगा। जानकारी अनुसार थाना बोदीवाला खुईखेड़ा के प्रभारी जजपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी निकट बिजलीघर खुईखेड़ा जा रहे थे कि एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो साढ़े 3 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र देसा सिंह वासी चक्क ज्वाला रोड डीएम कालोनी हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं.16, 14.3.24, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया। आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ की गई। मामले की जांच जारी है।
फोटो:6 , पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!