पंजाब शनिवार, 16 मार्च 2024* 40 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए दो को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 16 मार्च (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी गुरदीप सिंह, एएसआई मनजीत सिंह ने 40 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी सुखबीर सिंह पुत्र जीत सिंह वासी आजाद नगर फिरोजपुर व रोहित पुत्र विल्सन वासी वार्ड नं. 11 फिरोजपुर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी गुरदीप सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने आलमगढ़ चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। शक के आधार पर एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से 40 ग्राम हैरोइन बरामद की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र जीत सिंह वासी आजाद नगर फिरोजपुर व रोहित पुत्र विल्सन वासी वार्ड नं. 11 फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया था।
फोटो : 5, आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।