नोएडा09दिसम्बर24*उत्तर प्रदेश एशिया का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू हो गया है। पहली फ्लाइट उतरने के साथ ही इस फ्लाइट का स्वागत वॉटर कैनन से किया गया।*
उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो चुकी है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से इंडिगो का एक विमान नोएडा के जेवर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर उतरा। यह लैंडिंग पूरी तरह से सफल रही है। विमान की लैंडिंग आज दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुई। अधिकारियों के अनुसार, आज की उड़ान में कोई यात्री नहीं था और केवल क्रू मेंबर्स ही सवार थे।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विमान के जरिये एयरपोर्ट का डाटा DGCA रिकॉर्ड करेगा। सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि यह एक बेहद ही अहम प्रोजेक्ट था। आज विमान की लैंडिंग एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
*कब खुलेगा नोएडा एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा*
एयरपोर्ट माना जाना वाले नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का काम करीब पूरा ही हो चुका है। यह जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसी कड़ी में इंडिगों की फ्लाइट को नोएडा एयरपोर्ट पर उतारा गया है। अब यह अप्रैल 2025 से कमर्शियल फ्लाइटों के लिए भी खुल जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास करीब तीन साल पहले साल 2021 में किया गया था। इसको रिकॉर्ड टाइम में बनाने का टारगेट रखा गया था। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उत्तर प्रदेश सरकार से 40 साल के लिए कॉन्सेशन करार हुआ है। यह करीब 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति से जुड़ी आर्ट को दिखाने की भी भरपूर कोशिश की गई है।
इससे इंटरनेशनल यात्रियों को भारत को जानने और समझने की रुचि बढ़ेगी।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*