July 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नैनीताल09दिसम्बर24*नगला बाईपास जंगल से युवक का शव बरामद, हाथियों के हमले में मौत की आशंका,

नैनीताल09दिसम्बर24*नगला बाईपास जंगल से युवक का शव बरामद, हाथियों के हमले में मौत की आशंका,

नैनीताल09दिसम्बर24*नगला बाईपास जंगल से युवक का शव बरामद, हाथियों के हमले में मौत की आशंका, लालकुआं कोतवाली में चार पूर्व दिन से दर्ज है गुमशुदगी का मुकदमा।

नैनीताल09दिसम्बर24*नगला बाईपास जंगल से युवक का शव बरामद, हाथियों के हमले में मौत की आशंका,

रिपोर्टर,ज़फर अंसारी

स्थान, लालकुआँ/पन्त नगर

एंकर,लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता पूर्वी घोड़ानाला निवासी राकेश उर्फ हरपाल (32) बीती छह दिसंबर की सुबह 10 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में राकेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार की सुबह कुछ लोग घास लेने नगला बाईपास के नजदीक जंगल में गए थे। जहां उन्होंने एक युवक को मृत अवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसमें उसकी पहचान पूर्वी घोड़ानाला बिंदुखत्ता निवासी राकेश के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया युवक की मृत्यु हाथियों के हमले में हुई प्रतीत हो रही है। इधर मौके पर फोरेंसिक की टीम तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। इधर रूद्रपुर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने मौके पर पहुँच घटना की जानकारी जुटी है इधर परिजनों का आरोप है मृतक की हत्या की गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इधर मौके पर पहुँचें वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि टाड़ा रेंज के जंगल एक युवक का शव मिला है प्रथम दृष्टिया युवक की मौत हाथी के हमले से हुई है उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ही पता चलेगा। फिलहाल वन विभाग की तरफ से मुआवजा की तैयारी की जा रहीं हैं।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पिछली 6 तारीख से गायब था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लालकुआँ थाने में दर्ज है उन्होंने कहा कि आज युवक मृत मिला है उन्होंने कहा कि युवक की मौत हाथी के हमले हुई है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से पता चलेगा।

बाईट, उत्तम सिंह नेगी एसपी सिटी रूद्रपुर।

बाईट, मृतक का पिता।

बाईट, रूपनारायण गौतम वन क्षेत्राधिकारी टाड़ा रेंज।

बाईट, विक्की पाठक स्थानीय निवासी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.