August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली28मई25* शहीद भगवतीचरण वोहरा के शहादत दिवस पर उन्हें क्रान्तिकारी श्रद्धांजलि*

नई दिल्ली28मई25* शहीद भगवतीचरण वोहरा के शहादत दिवस पर उन्हें क्रान्तिकारी श्रद्धांजलि*

नई दिल्ली28मई25*भगतसिंह के साथी, महान क्रान्तिकारी तथा विचारक शहीद भगवतीचरण वोहरा के शहादत दिवस (28 मई) पर उन्हें क्रान्तिकारी श्रद्धांजलि*

क्रान्तिकारियों का विश्वास है कि देश को क्रान्ति से ही स्वतन्त्रता मिलेगी। वे जिस क्रान्ति के लिए प्रयत्नशील हैं और जिस क्रान्ति का रूप उनके सामने स्पष्ट है उसका अर्थ केवल यह नहीं है कि विदेशी शासकों तथा उनके पिट्ठुओं से क्रान्तिकारियों का सशस्त्र संघर्ष हो, बल्कि इस सशस्त्र संघर्ष के साथ-साथ नवीन सामाजिक व्यवस्था के द्वार देश के लिए मुक्त हो जायें। क्रान्ति पूँजीवाद, वर्गवाद तथा कुछ लोगों को ही विशेषाधिकार दिलाने वाली प्रणाली का अन्त कर देगी। यह राष्ट्र को अपने पैरों पर खड़ा करेगी, उससे नवीन राष्ट्र और नये समाज का जन्म होगा। क्रान्ति से सबसे बड़ी बात तो यह होगी कि वह मज़दूर तथा किसानों का राज्य क़ायम कर उन सब सामाजिक अवांछित तत्त्वों को समाप्त कर देगी जो देश की राजनीतिक शक्ति को हथियाये बैठे हैं।

(बम का दर्शन लेख से, पूरा लेख यहां से पढ़ सकते हैं – https://naubhas.com/archives/522)

*On the martyrdom day (28th May) of Bhagat Singh’s comrade, the great revolutionary and thinker, Shaheed Bhagwati Charan Vohra, we offer him a revolutionary homage*

THE REVOLUTIONARIES believe that the deliverance of their country will come through revolution. The revolution, they are constantly working and hoping for, will not only express itself in the form of an armed conflict between the foreign government and its supporters and the people, it will also usher in a new social order. The revolution will ring the death knell of capitalism and class distinctions and privileges. It will bring joy and prosperity to the starving millions who are seething today under the terrible yoke of both foreign and Indian exploitation. It will bring the nation into its own. It will give birth to a new state – a new social order. Above all, it will establish the dictatorship of the proletariat and will forever banish social parasites from the seat of political power.

(From the article ‘The Philosophy of Bomb’. Full article can be accessed at https://voidnetwork.gr/wp-content/uploads/2021/04/The-Philosophy-of-the-Bomb-Bhagat-Singh.pdf )
____________
हमारे व्‍हाटसएप्‍प ग्रुप का लिंक – http://www.mazdoorbigul.net/whatsapp
(अगर आप पहले से मजदूर बिगुल के किसी ग्रुप में हैं तो कृपया लिंक पर क्लिक ना करें)