नई दिल्ली27फरवरी25* एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ, 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ’, महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी*
*नई दिल्ली:* आस्था के सबसे बड़े संगम यानि महाकुंभ का आज औपचारिक समापन हो रहा है. महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म एक्स पर लिखा कि महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है. इसी के साथ पीएम मोदी ने महाकुंभ पर एक लेख भी लिखा है.
पीएम मोदी ने अपने लेख में लिखा कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मैंने देवभक्ति से देशभक्ति की बात कही थी. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सभी देवी-देवता जुटे, संत-महात्मा जुटे, बाल-वृद्ध जुटे, महिलाएं-युवा जुटे, और हमने देश की जागृत चेतना का साक्षात्कार किया. ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी. तीर्थराज प्रयाग के इसी क्षेत्र में एकता, समरसता और प्रेम का पवित्र क्षेत्र श्रृंगवेरपुर भी है, जहां प्रभु श्रीराम और निषादराज का मिलन हुआ था. उनके मिलन का वो प्रसंग भी हमारे इतिहास में भक्ति और सद्भाव के संगम की तरह ही है. प्रयागराज का ये तीर्थ आज भी हमें एकता और समरसता की वो प्रेरणा देता है.
🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS
More Stories
मथुरा27अप्रैल25*आरक्षण को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा विशाल बैठक का आयोजन किया गया*
मथुरा27अप्रैल25*1 मई को मथुरा बंद रहेगा, राष्ट्रवादी संगठनों ने किया आह्वान
मथुरा27अप्रैल25*वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर भाजपा ने मथुरा में आयोजित की कार्यशाला