नई दिल्ली25नवम्बर24*शेयर बजार में बहार, सेंसेक्स 992 अंक उछला… BJP की जीत से निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का मुनाफा*
भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। महाराष्ट्र में BJP गठबंधन की भारी जीत और शॉर्ट-कवरिंग बढ़ने से निवेशकों का जोश हाई रहा। बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली।
*सेंसेक्स 992 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी 24,200 के पार बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 7.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट भी गुलजार रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.61 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.86 फीसदी बढ़कर बंद हुए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक तेजी ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल शेयरों में देखने को मिली।*
More Stories
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*