नई दिल्ली24फरवरी24*पीएम ने गोदामों का लोकार्पण व 500 पैक्स के गोदामों का शिलान्यास कर ‘सहकार से समृद्धि’ की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत गोदामों का लोकार्पण व 500 पैक्स के गोदामों का शिलान्यास कर ‘सहकार से समृद्धि’ की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है।
हमारा देश विश्व में तीसरा सबसे बड़ा खाद्यान्न उत्पादक देश है, लेकिन हम कुल उत्पादित खाद्यान्न का 47% ही भंडारित कर पाते हैं। आज मोदी जी के द्वारा देश के 11 राज्यों की 11 पैक्स में शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट के गोदामों से देश की खाद्यान्न सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और सहकारिता मंत्रालय, NCDC और राज्य सरकारों के सहयोग से बनाए जाने वाले गोदामों से खाद्य आपूर्ति को सुचारू रखा जा सकेगा।
More Stories
औरैया16मार्च25*एन डी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे औरैया
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*