नई दिल्ली19फरवरी25*देश भर के रेलवे लोको पायलट कल से भूख हड़ताल पर*
नई दिल्ली*भारतीय रेलवे के लोको पायलटों ने 20 फरवरी से 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने रेल मंत्रालय को इस संबंध में एक चिट्ठी लिख कर कहा है कि अधिकारियों ने अभी तक संसदीय समिति की उस सिफारिश को नहीं माना है जिसमें लोको पायलटों के काम के लिए 8 घंटे की शिफ्ट निर्धारित की गई है।एसोसिएशन ने कहा कि लोको पायलटों को लगातार 11 घंटे तक काम करना पड़ता है जो उनके लिए सेहत पर भी असर डालता है। रेल मंत्रालय की तरफ से इस मामले में अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*