🇮🇱❣️🇮🇱
नई दिल्ली19जून25*ईरान में बिखरे हुए परमाणु हथियार”अमेरिका की विशेष सेनाएं पहले से तैयार..!*
अगर ईरानी शासन अचानक गिर जाता है, तो अमेरिका को ज़मीन पर सेना भेजनी पड़ सकती है ताकि वहाँ मौजूद संवर्धित यूरेनियम और अन्य खतरनाक परमाणु पदार्थों को सुरक्षित किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नष्ट हो गया है।
भले ही अमेरिका के पास बेहद सटीक और अत्याधुनिक हथियार हों, फिर भी ईरान के भीतर लक्ष्य की पहचान और सटीक हमला करना मुश्किल हो सकता है — विशेष रूप से अगर ईरान अपनी परमाणु परियोजना को देशभर में फैला दे।
ऐसे हालात में परमाणु हथियारों के बिखरने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
इसलिए अमेरिकी विशेष बल (Special Forces) लंबे समय से ऐसे हालात से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं।
अमेरिका तैयार है।
और इज़रायली विशेष बल भी तैयार हैं।
यह मिशन मोसाद (इज़रायली खुफिया एजेंसी) की कार्यशैली के अनुरूप ही है।
इस तरह की कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी हो सकता है, लेकिन नेतृत्व की भूमिका अमेरिका निभा सकता है — खासकर तब जब ईरान का शासन चरमरा जाए और परमाणु सामग्री असुरक्षित हो जाए।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*