नई दिल्ली18मार्च25*सांसद इंजीनियर राशिद को दिल्ली हाईकोर्ट से लगा झटका, 25 मार्च तक टली सुनवाई*
नई दिल्ली।दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू कश्मीर के बारामुला से सांसद इंजीनियर राशिद की याचिका पर सुनवाई 25 मार्च तक टाल दी है।सोमवार को एनआईए की तरफ से जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया था।न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह और न्यायमूर्ति अनूप जे भंबानी की पीठ में एनआईए ने कहा कि ट्रायल कोर्ट 19 मार्च को राशिद की जमानत याचिका पर फैसला सुनाने वाली है।ऐसे में सुनवाई को टाल दिया जाना चाहिए,जिसके बाद अदालत ने मामले को 25 मार्च के लिए टाल दिया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बारामुला से सांसद इंजीनियर राशिद की कस्टोडियल पैरोल का विरोध किया।अदालत में एनआईए ने कहा कि इंजीनियर राशिद को कारावास की कठोरता से बचने के लिए अपने संसदीय दर्जे का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।राशिद ने 10 मार्च के ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है,जिसमें उन्हें 4 अप्रैल तक लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए हिरासत पैरोल या अंतरिम जमानत देने से इन्कार कर दिया गया था।
जांच एजेंसी ने कहा कि सांसद पर आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गंभीर आरोप हैं। एनआईए ने तर्क दिया कि राशिद को न तो अंतरिम जमानत दी जा सकती है और न ही हिरासत पैरोल दी जा सकती है, क्योंकि उन्हें वैध हिरासत में रहते हुए संसद सत्र में शामिल होने का कोई लागू करने योग्य अधिकार नहीं है। एजेंसी ने उन पर फोरम शॉपिंग करने और कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*