नई दिल्ली17जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*गुरुवार- 17- जुलाई -2025*
👇
*एक लोटा जल, सभी समस्याओं का हल*
*=============================*
*1* आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, ऑपरेशन सिंदूर में चीन-PAK के हथियारों को चटाई थी धूल
*2* ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय हथियारों का दुनियाभर में बजा डंका, अब आत्मनिर्भता पर जोर
*3* UIDAI की बड़ी पहल: मृत व्यक्तियों के आधार नंबर होंगे अब निष्क्रिय, मौत के बाद ‘पहचान की चोरी’ रोकेगा New Aadhaar सिस्टम
*4* राहुल बोले- असम CM सबसे भ्रष्ट, उनकी आंखों में डर, जेल जाने से मोदी-शाह भी नहीं बचा पाएंगे; चुनाव आयोग सिर्फ भाजपा की सुन रहा
*5* राहुल ने असम में कांग्रेस की संभावनाओं को लेकर भरोसा जताया और कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जमीन पर काम शुरू कर दिया है और नई टीम के जरिए लोगों से सीधा संवाद किया जा रहा है। राहुल गांधी का यह दौरा राज्य में चुनावी तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है
*6* राहुल गांधी के वार पर सीएम सरमा का पलटवार, कहा- हमको जेल भेजने आए थे लेकिन भूल गए कि खुद जमानत पर हैं
*7* नाटो प्रमुख गलत बयानबाजी कर रहे’, पूर्व राजदूत केबी फैबियन ने मार्क रूट की चेतावनी पर दिखाया आईना,ट्रंप से मुलाकात के बाद नाटो प्रमुख ने भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी दी कि अगर इन देशों ने रूस से व्यापार जारी रखा तो उन पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया जाएगा।
*8* एयर इंडिया को फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी, बोइंग 787 विमानों की जांच हुई पूरी
*9* दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो विमान का हवा में इंजन फेल, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
*10* मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि साल 2029 तक भाजपा और उसका गठबंधन विपक्ष में नहीं जाएगा। उन्होंने इशारों में कहा कि उद्धव ठाकरे चाहें तो सत्ता पक्ष में आने पर विचार कर सकते हैं। यह बयान उस वक्त आया है जब बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।
*11* मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बताया कि एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच महाराष्ट्र पुलिस सेवा नागरिक पोर्टल पर 37,695 महिलाओं और लड़कियों के गुमशुदा होने की शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 4,096 मामले 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के थे
*12* मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले
*13* पश्चिम बंगाल: ‘मतदाता सूची से रोहिंग्या घुसपैठियों को हटाएं’, चुनाव आयोग से BJP ने की घर-घर सर्वे कराने की मांग
*14* राजस्थान के सीकर स्थित दांता में चौथी क्लास की 9 साल की बच्ची और एक घंटे में 2 बार हार्ट अटैक, स्कूल में बेहोशी के बाद चली गई जान
*15* सरकार ब्याज दरों में और कटौती कर सकती है, RBI गवर्नर बोले- अगर GDP के डेटा में सुस्ती दिखीं तो दरें घटाई जा सकती हैं
*16* टेक महिंद्रा का मुनाफा 34% बढ़कर ₹1,141 करोड़, पहली तिमाही में टोटल इनकम 3.19% बढ़ी, रेवेन्यू ₹13,351 करोड़ रहा
*17* ‘जब मैं लेटर भेजता हूं तो लेटर में लिखा होता है कि आप 35% 30% 25% 20% का भुगतान करेंगे,तंज कसते हुए बोले ट्रंप- अमेरिका और भारत ट्रेड डील के करीब
*==============================*
More Stories
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*