नई दिल्ली10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तेखार अहमद का बयान, यूपी के 470 मदरसों की मान्यता हो सकती है रद्द-अहमद, मान्यता रद्द करने पर बोर्ड बैठक में हुआ विचार-अहमद, मदरसों ने स्वेच्छा से मान्यता रद्द करने की करी अपील, मदरसो में जांचों से प्रभावित होकर मान्यता रद्द की अपील, मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की बदहाली देखकर अपील, मदरसा बोर्ड मान्यता रद्द करने के कारणों की जांच में जुटा, नए मदरसों को मान्यता देने पर भी बैठक में विचार हुआ, बोर्ड बैठक में 18 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा-अहमद
➡लखनऊ – ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने का मामला, पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने जांच में पाई कई खामियां, बिल्डिंग मालिक ने निर्माण में बरती बड़ी लापरवाही, पिलर और बीम मानकों के विपरीत बनाए गए, लंबाई पिलर की काफी रखी गई-इंजीनियर, मजबूत मटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया- इंजीनियर, कमजोर पिलर पर तीन मंजिला इमारत खड़ी की, PWD इंजीनियरों ने जांच के लिए सैंपल साथ ले गए, पिलर और बीम का सैंपल पीडब्ल्यूडी विभाग भेजा गया
➡लखनऊ – नाबालिग के साथ व्यक्ति ने किया कुकर्म, लंबे समय से अधेड़ कर रहा था नाबालिग का शोषण, नाबालिग किशोर ने पुलिस से की शिकायत, परिजनों ने आरोपी को स्कूटी समेत थाने पहुंचाया, पीड़ित परिवार ने गुडंबा थाने में दी तहरीर
➡लखनऊ – बहराइच में 4 बच्चियों की मौत का मामला, सीएम योगी ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया, तालाब में डूबने से जनहानि पर शोक व्यक्त किया, सीएम ने 4 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की, मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के निर्देश, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, बहराइच में तालाब में डूबने से हुई थी बच्चियों की मौत
➡लखनऊ – 3 लोगों पर युवती से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप, तीनो युवकों पर युवती के कपड़े फाड़ने का आरोप, युवती के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की, युवती के साथ हुई मारपीट युवती ने मचाई चीख पुकार, युवती का आरोप पुलिस नहीं सुन रही फरियाद, कई दिनों से लगवा रही चक्कर नहीं हो रही सुनवाई, लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡सीतापुर – दलित किशोरी के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, किशोरी की सहेली ने कराई थी आरोपी से दोस्ती, बर्थडे पार्टी के बहाने किशोरी को बुला ले गए थे आरोपी, तीन माह पूर्व किशोरी के साथ हुआ था दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की आरोपियों ने दी थी धमकी, परिजनों ने चिंता जताई तो किशोरी ने सुनाई आपबीती, आपबीती सुन किशोरी के पिता ने थाने में दर्ज कराई FIR, थाना इमलिया सुल्तानपुर की रहने वाली है पीड़िता
➡कानपुर – कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश का मामला, एडीजी रेलवे प्रकाश डी निरीक्षण करने घटनास्थल पहुंचे, एडीजी प्रकाश डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कुछ लोगों को हम लोगों ने चिन्हित किया है- एडीजी, बहुत ही जल्द इसमें कार्रवाई होगी- एडीजी प्रकाश डी, बहुत ही गंभीर घटना है, गंभीरता से लिया है-एडीजी, बहुत ही जल्द साज़िश का पर्दाफाश होगा-एडीजी रेलवे
➡बस्ती – मदरहवा और मई पुर में लगातार कटान जारी, सरयू नदी के कहर के चलते ग्रामीण कर रहे पलायन, समान लेकर ग्रामीण सुरक्षित स्थान की कर रहे तलाश, जलस्तर घटने के दौरान ही लोग तोड़ रहे अपने घर, एहेतमली गांव के मदरहवा व मईपुर पूरवे का मामला
➡वाराणसी – एक ही परिवार के 3 लोगों को सांप काटने का मामला, भारत समाचार पर खबर चलने के बाद आया फोन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दफ्तर से आया फोन, अस्पताल वालों ने बिना भुगतान के परिजनों को सौंपा शव, वाराणसी के नोवा अस्पताल में चल रहा था इलाज, अबतक 1 लाख 70 हजार का भुगतान कर चुके थे परिजन, परिजनों अस्पताल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, शव को ICU में रखकर इलाज के नाम पर ले रहे थे पैसा, शव देने के लिए 48 हजार का और डिमांड कर रहा था अस्पताल, पीड़ित परिजनों ने भारत समाचार का धन्यवाद व्यक्त किया, वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के नोवा अस्पताल का मामला
➡बदायूं- सपा सांसद आदित्य यादव 4 दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचे, सपा सांसद आदित्य यादव ने जनता की सुनी समस्याएं
➡बहराइच – आदमखोर भेड़िए ने फिर दो ग्रामीणों पर किया हमला, एक भेड़िया पकड़े जाने के बाद भी नहीं रुकी वारदात, बीती रात ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने किया हमला, पीड़ित परिजनों ने बताया भेड़िये ने किया हमला, DFO ने बताया यह मामला संदिग्ध है, मौके पर हमलावर जानवर के मिले पगमार्क, दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, हरदी क्षेत्र के महसी टेपरा,पूरे दिलदार सिंह पुरवा की घटना
➡बहराइच – वन विभाग की कड़ी सुरक्षा में भेड़िया गोरखपुर रवाना, महसी के हरबख्शपुर से भेड़िये को पकड़ा गया था, वन विभाग द्वारा मादा भेड़िए को पकड़ा गया था, आदमखोर भेड़िए को गोरखपुर के लिए रवाना किया, वन विभाग द्वारा अबतक 5 भेंडियों को पकड़ा गया, 2 भेड़िये अभी भी फरार,कई टीमें कर रहीं कॉबिंग, भेंडियों को पकड़े जाने का वन विभाग कर रहा प्रयास
➡बदायूं – सीनियर ऑडिटर संदीप भारती रिश्वत लेते पकड़े गए, एंटीकरप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, जिला लेखा परीक्षा कार्यालय में तैनात था संदीप भारती, सीनियर ऑडिटर के पद पर तैनात था संदीप भारती, संदीप भारती से पूछताछ में जुटी एंटी करेप्शन टीम, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंद्रा चौक के पास से गिरफ्तारी
➡बदायूं – आंखों में मिर्ची डालकर लूट का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ा, लूटी बाइक बरामद की, कब्जे से अवैध तमंचा,चाकू और कारतूस बरामद, गढ़ोली गांव के पास बदमाशों ने की थी लूट, बिल्सी क्षेत्र के उझानी मार्ग से बदमाशों को किया अरेस्ट
➡बदायूं – जिला खनन अधिकारी ने पत्थर से भरे 7 ट्रक पकड़े, सभी ट्रकों को अधिकारी ने जांच के बाद सीज किया, जिला खनन अधिकारी की कार्रवाई से मचा हड़कंप , खनन अधिकारी ने इस्लामनगर कस्बे में की कार्रवाई
➡हाथरस – बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चेन स्नेचिंग की वारदात, चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर हुए फरार, दुकान के बाहर बैठे दुकानदार के गले से छीनी सोने की चेन, सदर क्षेत्र के अरोरा मोबाइल कम्युनिकेशन का मामला
➡बरेली – चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर से पुलिस की मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर सर्वेश पर हत्या समेत 15 मुकदमे हैं दर्ज, एक तमंचा, चोरी की बाइक और 4 कारतूस बरामद, चोरी के मुकदमे में लंबे समय से फरार था बदमाश, मुठभेड़ में एक दारोगा और एक सिपाही भी घायल, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर रोड पर मुठभेड़
➡बदायूं – युवक की बाइक की डिग्गी से 5 लाख रुपये चोरी, बाइक की डिग्गी से 5 लाख रुपये लेकर चोर फरार, बिल्सी बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहा था युवक, बाइक खड़ी कर मिठाई की दुकान पानी पीने गया था युवक, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा उघैती की घटना
➡वाराणसी – एक ही परिवार के 3 लोगों को सांप ने काटा, इलाज के दौरान बेटे और बेटी की हुई मौत, अस्पताल ने बनाया परिवार का लंबा चौड़ा बिल, भुगतान न होने के कारण शव देने से किया मना, आजमगढ़ का रहने वाला है गरीब पीड़ित परिवार, वाराणसी के नोवा अस्पताल में चल रहा था इलाज
➡मेरठ – छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्ष में मारपीट, पथराव, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगो ने घर पर बोला हमला, पार्लर जाते समय युवती को रास्ते में रोक दोस्ती का बनाया दबाव, पथराव और मारपीट की पीड़ित पक्ष ने बनाई वीडियो, थाना पुलिस ने उल्टा युवती के परिजनों पर लिखा क्रॉस केस, थाना पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ का लगा आरोप, पीड़ित ने पथराव, मारपीट की वीडियो SSP को सौंप न्याय मांगा, थाना कंकरखेडा क्षेत्र के जेवरी गांव का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – सेमीकॉन इंडिया के आयोजन में 4 लेयर की सुरक्षा लगाई गई, कड़ी सुरक्षा के लिए 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए, 24 देशों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, इंग्लिश स्पीकिंग वाले पुलिसकर्मी शादी वर्दी में तैनात, वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रूट डायवर्जेंट प्लान भी लागू, दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमीकॉन इंडिया का करेंगे उद्घाटन, इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 तक चलेगा सेमीकॉन समिट
➡दिल्ली – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘69,000 शिक्षक भर्ती में भाजपा का रवैया हैरान करने वाला’, BJP ने युवा,सामाजिक न्याय विरोधी रवैया अपनाया है-प्रियंका, ‘दोनों श्रेणी के युवाओं पर सामाजिक,आर्थिक-मानसिक आघात’, पहले भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण घोटाला किया गया- प्रियंका, सैकड़ों दलित, पिछड़े अभ्यर्थियों का हक मारा गया-प्रियंका, ‘भाजपा की मंशा सामाजिक न्याय को लटकाने जैसी ही है’,यह अन्याय बंद होना चाहिए- प्रियंका गांधी
➡दिल्ली- कन्हैया मित्तल अब नहीं ज्वॉइन करेंगे कांग्रेस, कन्हैया मित्तल ने वीडियो बयान जारी किया, कांग्रेस ज्वॉइन करने वाली बात वापस लेता हूं, हम सब मिलकर राम के थे राम के हैं, मैं सबसे माफी मांगता हूं, आप लोग डिस्टर्ब हुए, मेरे मन की बात गलत है, मैं वापस लेता हूं, 2 दिन पहले कांग्रेस ज्वॉइन करने की कही थी बात, मै कांग्रेस में जाने के फैसले को वापस लेता हूं, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुझे बहुत प्यार करता है, मै राम का था और राम का ही रहूंगा
➡हरियाणा – विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी सूची, बीजेपी ने 21 और प्रत्याशियों का एलान किया, राई विधानसभा से कृष्णा गहलावत BJP प्रत्याशी, पटौदी विधानसभा से बिमला चौधरी BJP प्रत्याशी, नूंह विधानसभा से संजय सिंह बीजेपी प्रत्याशी, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद बीजेपी प्रत्याशी, पुन्हाना विधानसभा से एजाज खान बीजेपी प्रत्याशी, हथिन विधानसभा से मनोज रावत बीजेपी प्रत्याशी, होडल से हरिंदर सिंह रामरतन बीजेपी के प्रत्याशी, बड़खल विधानसभा से धनेश अदलखा BJP प्रत्याशी, रोहतक से मनीष ग्रोवर, बावल से कृष्ण कुमार, नारनौल से ओम प्रकाश यादव बीजेपी के प्रत्याशी
➡दिल्ली – आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी का बयान, भाजपा पहले ही हार मान चुकी है – आतिशी, आने वाले दिल्ली चुनाव में भाजपा हार मान चुकी- आतिशी, केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है भाजपा- आतिशी, चोर दरवाजे से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं- आतिशी, भाजपा का एक मात्र काम चुनी हुई सरकार गिराना- आतिशी, सीएम केजरीवाल से भाजपा डरती है – आतिशी, केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की सेवा की है- आतिशी, दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीरो सीट आएंगी- आतिशी
➡दिल्ली – आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर बोले, भाजपा को कोई काम नहीं है ऐसी बातें करती है-संजय, भाजपा ने किसानों को क्या कुछ नहीं कहा-संजय, भाजपा सिखों को आतंकवादी,खालिस्तान कहती है-संजय
————————————————————————
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण