नई दिल्ली10मार्च25*शिव मंदिर में मनाया गया होली महोत्सव।
जैसा कि हम सबको पता है 14 मार्च को होली का पर्व है और उसी के चलते हिंदू धर्म में सभी जगह 10 12 दिन पहले से ही होली का रंग नजर आने लगता है। वृंदावन से लेकर बरसाना तक तरह-तरह की होली खेलने शुरू हो जाती है जिसका भक्त खूब आनंद लेते हैं वैसे ही आज शिव मंदिर कश्मीरी बाग किशनगंज दिल्ली में बड़ा होली महोत्सव किया गया जिसमें लोगों ने बहुत आनंद लिया मानो की ब्रिज ही बन गया हो मंदिर के पंडित और संगत सभी ने मिलकर खूब जोर की होली खेली। पंडित भगवत प्रसाद जी ने होली का महत्व बताया और ब्रिज की होली के बारे में भी बताया वह खुद भी खूब झूमे और वृंदावन का रंग दर्शाया। बेहद ही खूबसूरत और रंगो भारत महोत्सव रहा।
कैमरामैन दिनेश के साथ पत्रकार पदम सिंह की खास रिपोर्ट।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*