नई दिल्ली08मार्च25*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक जीवन हमारे प्रेरणा एमजीएम का खास कार्यक्रम।
कैमरा पर्सन दिनेश के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट।
नई दिल्ली*आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जिसमें महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है और इसी बात को आगे लाकर एक जीवन हमारे प्रेरणा ने कार्यक्रम रखा जिसमें की हर उम्र की महिला को बुलाया गया और बच्चों ने तरह-तरह की क्रियाएं दिखाएं जिसमें की अलग-अलग राज्यों की महिलाओं का प्रदर्शन हुआ और भारत की सभी महान बेटियों के कैरेक्टर को दर्शाया गया उनके संघर्ष को बताया गया और सभी को प्रेरणा दी आगे बढ़ाने की पढ़ने की और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की। यह दर्शाया कि महिलाएं किसी से काम नहीं है और वह जो चाहे वह कर सकती हैं। आज नई किसी की मोहताज नहीं है वह जो चाहे अपने लिए जीत सकती है। यह दिन महिलाओं को उनकी ताकत और क्षमता याद दिलाता है। यह लैंगिक समानता के लिए चल रहे संघर्ष को उजागर करता है। और यह दुनिया के हर एक महिला को एकजुटता का बढ़ावा देता है ।
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया