नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
***-
– पुस्तक मेले में हुआ “पीएम पावर”किताब का लोकार्णण
– ****–
नई दिल्ली । भारत मंडपम में चल रहे नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार और ऋतु श्रीवास्तव की किताब “पीएम पावर” का लोकार्पण डायमंड बुक के स्टाल पर हुआ। किताब का लोकार्पण डायमंड बुक के निदेशक एनके वर्मा, वरिष्ठ लेखक अवधेश श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, फार्मस विजन के निदेशक सुनील सिंह, हरीदास महाराज पीठाधीर पाल बाबा, डा. आरपी सिंह, फिल्मकार दिनेश सिंह, समेत बड़ी संख्या में लेखक और पत्रकार मौजूद थे। पुस्तक का प्रकाशन डायमंड बुक ने किया है।
इस मौके पर नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने पावर के इस्तेमाल से देश की तकदीर कैसे बदलते है उसके बारे में यह किताब विस्तार से बताती है। उन्होंने कहा कि यह किताब पाठकों को भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के कुछ ऐसे निर्णयों के बारे में बताती है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम पता है। लेखक अमित कुमार ने कहा कि यह किताब देश की राजनीति में रूचि रखने वाले पाठकों को पसंद आयेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महिलाओं के उत्थान के लिए ल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,