नई दिल्ली02जून25*रूस को दहलाने और एयर बेस को तबाह करने के लिए यूक्रेन ने फाइबर-ऑप्टिक एफपीवी ड्रोन का इस्तेमाल किया।
इन ड्रोन में फाइबर-ऑप्टिक केबल के जरिए जैमिंग-प्रूफ रीयल-टाइम कंट्रोल संभव होता है,जिससे इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर का असर नहीं होता। ये बेहद सटीक और लो प्रोफाइल अटैक के लिए डिजाइन किए जाते हैं। खासतौर पर गहराई में स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए।
यूक्रेन की इस रणनीति ने रूस के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने बड़ा चैलेंज पेश किया है।
रूस ने भी इस अटैक से मुर्मांसक और ईरकुट्सक एयर बेस पर हुए नुकसान की पुष्टि की है और इसे आतंकी हमला करार दिया है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!