खबर धनबाद झारखंड से बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर
धनबाद16सितम्बर24*भागवत का छठा दिन था जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने ठाकुर जी की कथा का रसपान किया
खबर विस्तार से धनबाद जिला अंतर्गत निशा प्रखंड स्थित राधा गोविंद मंदिर में आज भागवत का छठा दिन था जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण कथा श्रवण आए एवं ठाकुर जी की कथा का रसपान किया आज रुक्मणी विवाह था आज रुक्मणी विवाह की झांकी निकाली गई जिसको देखकर के श्रोतागण भाव विभोर हो गए धनबाद में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में भक्तगण मंदिर कथा श्रवण करने आए मंदिर के प्रति यहां के लोगों में बहुत ही आस्था है एवं ठाकुर जी के प्रति समर्पण भाव है यहां ठाकुर जी सबों की मनोकामना पूर्ण भी करते हैं इस मंदिर में सारे प्रोग्राम वृंदावन की तरह ही मनाए जाते हैं
More Stories
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन
देहरादून3अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के ट्रेनिग के दूसरे बैच में आज पोस्ट -3 के 27 वार्डन ने ट्रेनिग ली,
बहराइच3अक्टूबर24*चोरी की चार बाइकों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार