देहरादून30जून24*वार्ड नंबर 84 में 14 कर्मचारी के बाद भी आधी आबादी में गंदगी के अंबार, कन्हैया विहार इलाके की लगातार हो रही अनदेखी से जनता में रोष, नगर निगम द्वारा
सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 के कन्हैया विहार, शांति विहार, शिवालिक एनक्लेव, कुंज विहार, बद्रीश विहार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है, पहले पार्षद नीलम उनियाल और अब नगर निगम के आधिकारी डॉ अविनाश खन्ना साहब इंस्पेक्टर विश्व नाथ चौहान और सुपर वाइजर अनिल डोगरा इन सब लोगो की वजह से क्षेत्र में गंदगी के अंबार लगे हैं मैने खुद कई बार डॉ अविनाश खन्ना साहब को लिखित में अवगत कराया है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं डेंगू की दस्तक सामने है, पर इन लोगों को फर्क नहीं पड़ता, डा अविनाश खन्ना जी को में खुद लगातार अपडेट करता हूं पर कोई कार्यवाही नहीं होती, वार्ड नंबर 84 में 14सफाई कर्मचारी होने के बाद वार्ड की आधी आबादी में गंदगी के अंबार लगे हैं, हर दिन खन्ना साहब को अवगत कराया जाता है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती, चाहे सफाई व्यवस्था हो या स्ट्रीट लाइट ठीक कराना हो, कोई कार्यवाही नहीं होती
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।