देहरादून3अक्टूबर24*दूसरे दिन रामलीला में भगवान राम और जानकी माता के जन्म का मंचन किया गया।
सनातन श्री रामलीला पत्र परिषद द्वारा आज दूसरे दिन रामलीला मंचन में भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्म अयोध्या में एवं सीता माता जानकी माता का जन्म का सुंदर मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया
मनोज वाधवा
कमेटी के निदेशक वीरेंद्र रावत के निर्देशन में स्थानीय पत्र कलाकारों द्वारा ताड़का वध एवं अहिल्या अहिल्या उद्धार की सुदृढ़ प्रस्तुति की गई रामलीला मंचन के साथ-साथ हास्य कलाकारों द्वारा भी निदेशक वीरेंद्र रावत के सफल निर्देशन में विभिन्न कॉमेडी हास्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिनके उपस्थित दर्शकों ने लुत्फ उठाया,, कार्यक्रम में मुख्य रूप से आज संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता भगवान दास गुप्ता सौरभ अग्रवाल अनिल गुप्ता वरुण अग्रवाल मनोज वाधवा अजर सिद्दीकी गोपी राम अग्रवाल मुकेश वर्मा रोहित गुप्ता हरीश जोशी आदि उपस्थित रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार25मार्च25* रोजा-ए-इफ्तार: सामाजिक समरसता ओर गंगा जमुना की तहज़ीब है निसार।
औरैया25मार्च25*ये दुल्हन तो मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी से भी दो हाथ आगे निकली
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*