देहरादून24अगस्त24*उत्तर व दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 04 की संयुक्त मासिक बैठक आयोजित की गई।
श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा की अध्यक्षता में दिनांक 24.08. 2024 को उत्तर व दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 04 की संयुक्त मासिक बैठक स्थान- नागरिक सुरक्षा कार्यालय, अजबपुर कलां में सांय 03:00 बजे आयोजित की गई,
सागर मलिक
उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा संगठन के निष्क्रिय वार्डनों को सक्रिय करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया तथा निम्न निर्देश दिए गए।
नागरिक सुरक्षा संगठन की बैठकों में अनुपस्थित वार्डनों को चिन्हित कर पोस्ट वार्डन उनसे लिखित स्पष्टीकरण प्राप्त करें और अपनी संस्तुतियों सहित उप नियंत्रक महोदय को अवगत कराया जाएगा, तत्पश्चात उनके विरुद्ध निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी
भविष्य में जो भी बैठकें आयोजित होगी उसमें सभी वार्डन अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बैठक में वार्डनों द्वारा अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-
1. डॉ0 सूर्य प्रकाश भट्ट, उप प्रभागीय वार्डन, दक्षिण प्रभाग।
2. डॉ0 मुशीर अंजुम, आई सी ओ।
3. श्री नितिन कुमार, पोस्ट वार्डन आ0।
4. श्री राजकुमार, पोस्ट वार्डन।
5. श्री संजय दत्ता, सैक्टर वार्डन।
6. श्री कृष्ण कुमार, सैक्टर वार्डन।
7. श्री अभिषेक बोहरा, सैक्टर वार्डन।
8. श्री हेमंत माटा, सैक्टर वार्डन।
9. श्री पवन कुमार सेखड़ी, सैक्टर वार्डन।
10. श्री शिवा नामदेव, सैक्टर वार्डन।
11. श्री मान सिंह, सैक्टर वार्डन।
12. श्री अनिल कुमार शर्मा, सैक्टर वार्डन।
13. श्री मन मोहन शर्मा, सैक्टर वार्डन।
14. श्रीमती रीतू सैनी, सैक्टर वार्डन।
आज्ञा से-
(श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू)
उपनियंत्रक,
नागरिक सुरक्षा देहरादून।
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग