देहरादून12अक्टूबर25* दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने भाजयुमो महामंत्री को कुचला, मौत*
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला महानगर महामंत्री जितेंद्र बिष्ट की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटना के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बाद में दो अन्य साथियों समेत हिरासत में ले लिया है।
यह दर्दनाक हादसा पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के सेंट ज्यूड चौक के पास हुआ। 30 वर्षीय जितेंद्र बिष्ट अपने दो साथियों के साथ सड़क किनारे खड़े थे, तभी गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान जितेंद्र बिष्ट ने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में पता चला है कि कार एक वर्कशॉप में मरम्मत के लिए आई थी और मैकेनिक उसे चेक करने के लिए बाहर लाया था। इसी दौरान स्टीयरिंग लॉक होने से यह हादसा हो गया। पुलिस ने कार मालिक से पूछताछ के बाद आरोपी मैकेनिक और उसके दो साथियों को
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*