देहरादून 09 सितम्बर 24*रूडकी
स्टोरी , सदस्यता अभियान के तहत महेंद्र भट्ट पहुँचे रूडकी
एंकर- रूडकी के ढंढेरा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभियान के महापर्व के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यक्रम में शिरकत की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस समय संगठन महापर्व चल रहा है और मैं प्रदेश के सभी जनपदों के बूथ स्तर पर पहुंचकर सदस्यता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को भाजपा में सदस्य बनाया जा रहा है उनका संकल्प है कि कोई भी घर सदस्यता अभियान से अछूता नहीं रहे। और अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान के तहत सदस्य बनाएं। उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।
बाइट- महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।