लोकेशन – हल्द्वानी
रिपोर्ट – ज़फर अंसारी
देहरादून 09 अगस्त 24*स्लग – शहर में 37 करोड़ की लागत से बिछाई जा रही पेयजल और सीवरेज लाइन
एंकर – शुक्रवार को शहर के वार्ड नंबर 59 और 60 में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि दोनों वार्डों में 37 करोड़ की लागत से पेयजल और सीवरेज लाइन को बिछाई जाने का काम किया जा रहा है। पूरे इलाके में पेयजल सीवरेज और सड़कों के लिए बजट आ चुका है लिहाजा विधिवत और पारदर्शी कार्य हो इसके लिए पहले ही अधिकारियों के साथ मिलकर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही पानी और सीवरेज की समस्या से निजात मिल जाएगी इसके अलावा वार्डों की स्थिति में भी सुधार आएगा।
बाइट : मजहर नईम नवाब, उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग
बाइट : रईस अहमद उर्फ गुड्डू पार्षद वार्ड 59
More Stories
उत्तराखंड15सितम्बर24* दून की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम और एसएसपी,
उत्तराखंड15सितम्बर24* देहरादून पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान जूट के बैग बांटे गए,
उत्तराखंड15सितम्बर24* प्रदेश में अब पहले से ज्यादा सख्ती से चलेगा सत्यापन अभियान, सीएम धामी का एक्शन प्लान,