देहरादून 09 अगस्त 24*रूडकी
स्टोरी , नगर निगम की बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न
Anchor… पिछले लंबे समय के बाद आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक का आयोजन किया
गया।। जिसमें रुड़की,पिरान कलियर विधायक भी मौजूद रहे।।जिसमें कई प्रस्ताव पास हुए और बजट पर भी चर्चा हुई।।जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड की अनुमानित इनकम 89 करोड़ है और उसमें से 70 करोड़ खर्च करने हैं जिसमें से वेतन, स्वाथ्य,लाइट सहित कई विकास कार्य होंगे।।वही उन्होंने बताया कि निगम के 40 वार्डो में 50_50 लाख के विकास कार्य होंगे जोकि बोर्ड बैठक में सर्व सहमति से पास हुए वही सभी पार्षदों ने अपनी अपनी वार्डो की समस्याये बताई और उन पर चर्चा हुई और उन पर कार्य किया जाएगा।।
Byte.।।धीराज सिंह गर्ब्याल (जिलाधिकारी, हरिद्वार)
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें