August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*देवरिया24मई25*टिन शेड में करंट उतरने से सेना के जवान समेत तीन की मौत,पांच लोग झुलसे*

*देवरिया24मई25*टिन शेड में करंट उतरने से सेना के जवान समेत तीन की मौत,पांच लोग झुलसे*

*देवरिया24मई25*टिन शेड में करंट उतरने से सेना के जवान समेत तीन की मौत,पांच लोग झुलसे*

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव में टिनशेड लगाने के दौरान पाइप में करंट उतर जाने से सेना के जवान मोनू पांडेय (27), गांव के ही रामप्रवेश के बेटे पवन कुशवाहा (18) और मोनू के चचेरे भाई शिवम उर्फ गुंजन पांडेय (22) की मौत हो गई। हादसे में वेद प्रकाश पांडेय (22) पुत्र लाल बहादुर पांडेय, अजय रजक (22) पुत्र जितेंद्र रजक, शत्रुघ्न पांडेय (55) पुत्र लाल बहादुर, कृष्ण बिहारी पांडेय (55) पुत्र नगीना पांडेय और राजमिस्री जयशंकर शर्मा (25) पुत्र अश्वनी निवासी सजांव गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें दो को गंभीर हालत में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Taza Khabar