देवघर झारखण्ड से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
देवघर झारखण्ड 08/05/24 *जलसार रोड में बाबा श्याम का वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया*
देवघर स्थानीय जलसार रोड स्थित माता शीतला मंदिर में केसरी परिवार द्वारा माॅ शीतला की वार्षिक पूजा विधिवत की गई। तत्पश्चात संध्या में बाबा श्याम का वार्षिक महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कोलकाता से आयें मशहूर गायक श्री विकास झा एवं उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक अनुपम प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। भक्तगण भाव-विभोर होकर भक्ति में झुमने लगें। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन में आरती की गई तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
पूर्णिया बिहार 27 सितंबर 25* फर्जीवाड़े के खिलाफ पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का बड़ा आरोप