देवघर झारखण्ड से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
देवघर झारखण्ड 08/05/24 *जलसार रोड में बाबा श्याम का वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया*
देवघर स्थानीय जलसार रोड स्थित माता शीतला मंदिर में केसरी परिवार द्वारा माॅ शीतला की वार्षिक पूजा विधिवत की गई। तत्पश्चात संध्या में बाबा श्याम का वार्षिक महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कोलकाता से आयें मशहूर गायक श्री विकास झा एवं उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक अनुपम प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। भक्तगण भाव-विभोर होकर भक्ति में झुमने लगें। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन में आरती की गई तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
More Stories
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*