दिल्ली25दिसम्बर24 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिल्ली में विकास का हर काम हुआ – केजरीवाल, BJP के पास बताने के लिए कुछ नहीं- केजरीवाल, बीजेपी को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे- केजरीवाल, बीजेपी की ऐतिहासिक हार होगी – केजरीवाल, मैं जेल गया फिर भी काम नहीं रुका- केजरीवाल, हमारी योजनाओं से लोग खुश हैं- अरविंद केजरीवाल, CM आतिशी को गिरफ्तार करने के निर्देश हैं- केजरीवाल, हमारे नेताओं पर रेड डालने की प्लानिंग है – केजरीवाल, परिवहन विभाग में फर्जी केस तैयार किया जा रहा- केजरीवाल, ईडी, सीबीआई, आईटी के अफसर बैठक कर रहे – केजरीवाल.
➡दिल्ली – दिल्ली की सीएम आतिशी का बयान, हमें देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा – आतिशी, BJP हमें केस में उलझाना चाहती है – आतिशी, ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस तैयार किया जा रहा- आतिशी, बीजेपी अफसरों पर दबाव बना रही – आतिशी, हमारे नेताओं को फर्जी केस में जेल भेजा – आतिशी, अखबार में जो नोटिस वो पूरी तरह गलत – आतिशी.
➡लखनऊ – लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी कामयाबी, लाखों रूपये की अवैध शराब किया बरामद , डीसीएम में बॉक्स बनाकर बिहार ले जा रहे थे, किसान पथ पर डीसीएम में अचानक लगी आग, आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, आग लगने से शराब होने की मिली जानकारी,
पीजीआई थाना क्षेत्र के किसान पथ की घटना.
➡लखनऊ – बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, अटल जी की जयंती पर BJP कार्यालय में कार्यक्रम, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी मौजूद, अटल जी की जयंती पर प्रदर्शनी का CM ने उद्घाटन किया.
➡लखनऊ – ऑनलाइन हाउस टैक्स में जमकर धांधली, सेल्फ एसेसमेंट में किया गया बड़ा फर्जीवाड़ा , 1.50 लाख भवनों का ऑनलाइन एसेसमेंट हुआ , फिजिकल वेरिफिकेशन न होने के चलते फर्जीवाड़ा , ऑनलाइन आवेदन में कम स्पेस दिखाकर किया हेरफेर , नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से खेल, निगम को 40 से 50 करोड़ के नुकसान का अंदेशा.
➡कानपुर – IIT छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर दर्ज कराया एक और केस, मोहसिन और अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, छात्रा की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने दर्ज की FIR, अधिवक्ता और मोहसिन पर बदनाम करने का आरोप लगाया, सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने का आरोप लगाया, छात्रा के यौन शोषण के मामले में दर्ज हो चुका है केस, एसीपी के खिलाफ 12 दिसंबर को भी दर्ज हो चुकी है FIR.
➡कानपुर देहात – शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट का मामला, सेल्समैन से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार , रूरा थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, संरक्षण देने वाले साथी को भी पुलिस ने पकड़ा, 11600 रुपये समेत एक तमंचा,कारतूस किये बरामद, रूरा क्षेत्र में लूट की घटना को दिया था अंजाम.
➡प्रयागराज – इंडियाबुल्स और उसके अधिकारियों को राहत, हाईकोर्ट ने आपराधिक, ईडी कार्यवाही को रद्द किया, मध्यस्थता कार्यवाही पहले से ही चल रही – हाईकोर्ट, इस तथ्य को शिकायतकर्ता ने दबा दिया- हाईकोर्ट, जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा, जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव का आदेश.
➡संभल – सीओ अनुज चौधरी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को यू-ट्यूबर बताकर सीओ का इंटरव्यू मांग रहा था, सीओ अनुज चौधरी के मना करने पर बना रहा था दबाव, सीएम और DGP के नाम से धमका रहा था मकसूर दादा, खुद को यू-ट्यूबर,BJP नेता बताया लेकिन निकला ट्रांसपोर्टर, सीओ से बात की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल की, संभल कोतवाली में केस दर्ज कर किया गया गिरफ्तार.
➡संभल – संभल में बावड़ी कुआं की खुदाई का मामला, 5 दिन से लगातार चल रही बावड़ी कुआं की खुदाई, 20 से 40 मजदूर कर रहे खुदाई का काम, धीरे-धीरे खुदाई में लग सकता है एक माह का समय, जमीन में है दो मंजिल है बावड़ी कुआं की इमारत, सुबह से लेकर देर शाम तक होती है मजदूरों से खुदाई, चंदौसी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणगंज का मामला.
➡संभल – संभल में बावड़ी कुआं की खुदाई का मामला, चंदौसी के प्राचीन बावड़ी कुआं पहुंची टीम, सर्वे करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम, कुएं की सुरंग में घुसकर फोटोग्राफी कर रही टीम, बांके बिहारी मंदिर भी जा सकती है टीम.
➡रायबरेली – बड़ा मठ से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, अयोध्या धाम के लिए श्रद्धालु हुए रवाना, स्वामी परशुराम दास के नेतृत्व में जत्था रवाना, श्रीराम मंदिर जायेगा श्रद्धालुओं का जत्था, पैदल रवाना हुआ सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था, डलमऊ तहसील में स्थित बड़ा मठ से रवाना.
➡मऊ – अटल सुशासन यात्रा में शामिल होंगे मंत्री एके शर्मा, दोपहर 1.30 बजे मऊ जिला अस्पताल से निकलेगी यात्रा, अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, नगर पालिका के कम्युनिटी हॉल में प्रदर्शनी का आयोजन.
➡वाराणसी – नाबालिग लड़की का बोरे में शव मिलने से हड़कंप, प्राथमिक विद्यालय के पास मिला शव, कल देर शाम से लापता थी नाबालिग लड़की, कल शाम घर से सामान लेने के लिए निकली थी , आज सुबह लाश मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम जांच में जुटी, रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का मामला.
➡कौशाम्बी – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली, बिना वर के कन्याओं की करा दी गई शादी, 24 से अधिक कन्याओं के वर समारोह में नहीं पहुंचे , लाभार्थियों से 10-10 हजार लेकर कागजों में दिखाई शादी, सहायक विकास अधिकारी की राज्यमंत्री से शिकायत, डीएस ने राज्यमंत्री समाज कल्याण को भेजा पत्र, सिराथू स्थित डिग्री कॉलेज में हुआ था आयोजन.
➡मेरठ – अस्पताल में लिफ्ट गिरने से प्रसूता की मौत का मामला, कैपिटल अस्पताल की अवैध इमारत के ध्वस्तीकरण पर चुप्पी, आवास विकास परिषद के अफसरों ने नहीं जारी किया नोटिस, सैकड़ों अवैध अस्पतालों, बिल्डिंगों पर चुप्पी साधे बैठे अफसर, कैपिटल अस्पताल कांड के आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए, गैर मेडिकल प्रोफेशनल्स ने खोल रखा था अवैध कैपिटल अस्पताल, मेरठ के सीएमओ लाइसेंस निरस्त कर चुप्पी साधकर बैठ गये, अस्पताल के लाससेंस के वक्त बिना NOC के लाइसेंस दिया था, मालिक राजीव अग्रवाल, कपिल त्यागी पर एक्शन नहीं.
➡मेरठ – मेरठ महोत्सव में आज जाएंगे प्रदेश सरकार के दो मंत्री , पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, जिला प्रभारी धर्मपाल सिंह आएंगे, मेरठ महोत्सव में आज फाइनल दिन शंकर महादेवन का प्रोग्राम, शाम 8 बजे महोत्सव में शंकर महादेवन देंगे अपनी प्रस्तुति, मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित किया गया है महोत्सव, 5 दिन तक चलने वाले महोत्सव का पहली बार आयोजन.
➡पीलीभीत – आतंकियों के एनकाउंटर के बाद NIA टीम पहुंचने का मामला, पंजाब में घटना के बाद पूरनपुर में छिपकर रहे तीनों आतंकी, नेपाल बॉर्डर पर आतंकियों का कनेक्शन खंगालने में जुटी NIA, पंजाब में वारदात के बाद आतंकी पूरनपुर स्थित होटल में रुके , 1 आतंकी के निघासन में अपनी बुआ के घर पनाह लेने की चर्चा, पूरनपुर क्षेत्र में आतंकियों के पनाहगारों की तलाश में NIA, पूरनपुर क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर पर कनेक्शन खंगालने गई NIA.
➡दिल्ली – BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर लंच, NDA नेता जेपी नड्डा के आवास पहुंच रहे, अनुप्रिया पटेल जेपी नड्डा के आवास पहुंचीं, NDA के नेताओं में समन्वय बनाने पर होगी चर्चा, जीतनराम मांझी और कई सांसद नड्डा के आवास पहुंचे.
➡दिल्ली – सेंटा क्लॉज के रूप में दिखे अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल का AI वीडियो जारी किया, AAP ने योजनाओं को लेकर वीडियो जारी किया, वीडियो में सेंटा क्लॉज के रूप में दिख रहे केजरीवाल.
➡दिल्ली – आप नेता अवध ओझा ने एक्स पर लिखा, BJP सांसद कह रहे दिल्ली में हम 5 गुना देंगे – ओझा, ‘जो AAP की सरकार दे रही उसका 5 गुना देने की बात कह रहे’, मालिक निवेदन है कि यूपी में ही ये करवा दो- अवध ओझा.
➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह का बयान, आम आदमी पार्टी के काम से बीजेपी घबरा गई – संजय, हमारे अफसरों पर दबाव डाला जा रहा – संजय सिंह, हमारी पार्टी जो वादा करती है पूरा करती है- संजय सिंह.
➡दिल्ली – दिल्ली दंगों का एक और आरोपी लड़ सकता है चुनाव, सीलमपुर से शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है AIMIM- सूत्र, दिल्ली दंगों का आरोपी है शाहरुख पठान.
[25/12, 4:23 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡कजाकिस्तान – अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश, विमान हादसे में 42 लोगों की मौत , विमान में 72 यात्री सवार थे, 42 की मौत, अजरबैजान से रूस जाते समय हादसा, कजाकिस्तान के अकातू में विमान क्रैश.
➡लखनऊ – अटल बिहारी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजन, इल अवसर पर अटल स्वास्थ्य मेले का हुआ समापन, दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला का हुआ था आयोजन, दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का किया गया समापन, केशव प्रसाद मौर्या ने अटल स्वास्थ्य मेले का किया समापन, अटल स्वस्थ्य मेले में लगे स्टालों का किया निरीक्षण, केशव प्रसाद मौर्या ने दिव्यांग युवाओं को मोबाइल दिया, दिलकुशा लॉन कैंट में अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन.
➡लखनऊ – आजाद समाज पार्टी ने भारी फेरबदल किया, आगामी जिला पंचायत चुनाव के मद्देनज़र फेरबदल, प्रदेश कार्यकारिणी में भारी फेरबदल किया है, सभी मण्डलीय कमेटी भंग कर दिया है, जिला कमेटियां भी भंग कर दी गयी हैं, ASP की यूपी इकाई में भारी फेरबदल.
➡लखनऊ – राजधानी में बिल्डिंग से गिरी लोहे की होर्डिंग, बिजली के खंभे और अन्य चीजें दबने की सूचना, अलीगंज सेक्टर B में बिल्डिंग से गिरी होर्डिंग.
➡लखनऊ – राजधानी में बिल्डिंग से गिरी लोहे की होर्डिंग, बिजली के खंभे और अन्य चीजें दबने की सूचना, अलीगंज सेक्टर B में बिल्डिंग से गिरी होर्डिंग.
➡लखनऊ-आजाद समाज पार्टी ने भारी फेरबदल किया, आगामी जिला पंचायत चुनाव के मद्देनज़र फेरबदल, उपचुनाव वाले जिलों में जिला कमेटी भंग की, ASP की यूपी इकाई में भारी फेरबदल हुआ
➡ग्रेटर नोएडा – किसानों की नहीं हुई रिहाई जेल के बाहर किसान जुटे, 29 किसानों को भेजा गया दोबारा जेल,किसानों में रोष, किसानों की नहीं हुई रिहाई तो कल करेंगे घेराव, सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस का किसान करेंगे घेराव , किसानों की रिहाई की सूचना मिलने पर पहुंचे थे किसान, ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल मिलने पहुंचे थे किसान.
➡पीलीभीत – पुलिस एनकाउंटर में 3 आतंकियों के स्थानीय कनेक्शन का मामला, पंजाब में वारदात को अंजाम देकर तीनों आतंकी पूरनपुर में रुके, तीनों खालिस्तानी आतंकी पूरनपुर के एक होटल में रुके रहे, 1 आतंकी लखीमपुर के निघासन में अपनी बुआ के घर रुका, पूरनपुर क्षेत्र में तीनों आतंकियों को पनाहगारों ने शरण दी, NIA, ATS की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, इंडो नेपाल बॉर्डर पर NIA, ATS टीम आतंकी कनेक्शन खोज रही, पूरनपुर से लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर आतंकी कनेक्शन का सुराग.
➡मैनपुरी – पुलिस,वन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, पुलिस ने तीन कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार , वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों को पकड़ा, तस्करों के पास से 297 कछुए किए गए बरामद , तीन कछुआ तस्करों के साथ एक कार की बरामद , विदेश में लेजाकर तस्करी का धंधा करते थे अभियुक्त , करहल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को भेजा जेल, पकड़े गए कछुओं की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही.
➡मैनपुरी – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करने का मामला, मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , 4 आरोपियों के ख़िलाफ़ किया गया केस दर्ज , दन्नाहार पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार , सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद , जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट , मारपीट में कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , थाना दन्नाहार के ग्राम बरौली ग्राम की घटना.
➡प्रयागराज – अजय पाल शर्मा कुंभ मेला के नोडल पुलिस अधिकारी बने, IPS अजय पाल शर्मा को कुंभ मेला की जिम्मेदारी, SSP कुंभ और बाकी संबंधित विभाग शर्मा को रिपोर्ट करेंगे, शर्मा यूपी कैडर के तेजतर्रार, काबिल अफसर माने जाते हैं, प्रयागराज कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैं शर्मा.
➡आगरा – अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी कार्यक्रम, पैत्रिक गांव बटेश्वर में 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ , मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मेले का किया शुभारंभ , मेले में हजारों की संख्या में पहुंचे किसान , बाह के बटेश्वर में आयोजित किया जा रहा मेला.
➡अलीगढ़ – शादीशुदा लड़की को युवक बहला-फुसलाकर भगा लाया, पिता को आरोपी युवक से लड़की वापस मांगना पड़ा भारी, आरोपी युवक व उसके साथियों ने लड़की के पिता को पीटा, घायल व्यक्ति को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, लड़की की तलाश में पुलिस, ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा की घटना.
➡आगरा – इलेक्ट्रिक बसों के कंडक्टर और किसान यूनियन का धरना, बिना सूचना हटाए गए कंडक्टरों को वापस रखने की मांग, SDM अभय पर किसान यूनियन के नेताओं का आरोप, मनमानी कर कंडक्टरों को नौकरी से निकालने का आरोप, पैसे लेकर कंडक्टरों को रखने, हटाने का लगाया आरोप, कल 40 बसें,100 कंडक्टर कुंभ में प्रयागराज भी जाने हैं, हटाए गए कंडक्टरों को बहाल करने की मांग को लेकर धरना.
➡बुलंदशहर – ससुरालीजनों ने विवाहिता के ऊपर डाला तेजाब, दहेज की मांग पूरी न होने पर डाला तेजाब, विवाहित की हालत गंभीर, चेहरे पर निशान, पीड़िता परिजनों के साथ पहुंची SSP ऑफिस, ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की लगाई गुहार, बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली – जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में सूत्रों से खबर, अंबेडकर विवाद मामले पर बैठक में हुई चर्चा-सूत्र, अमित शाह ने कांग्रेस के बारे में बैठक में बताया, ‘कांग्रेस ने संविधान को लागू करने में गलतियां की’,‘बयान के सिर्फ एक हिस्से को वायरल किया गया.
➡दिल्ली – पैसा बांटने के मामले पर बोले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा, राष्ट्रीय स्वाभिमान हमारी एक संस्था है-प्रवेश वर्मा, इस संस्था की तरफ से मदद करते रहते हैं-प्रवेश वर्मा, हम जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं-प्रवेश वर्मा, इसी संस्था की तरफ से पैसे दिए हैं-प्रवेश वर्मा.
➡दिल्ली – दिल्ली सीएम आतिशी का बयान, बीजेपी वोटर कार्ड देखकर पैसा बांट रही-आतिशी, बीजेपी के प्रवेश वर्मा पैसा बांटते पकड़े गए-आतिशी, सरकारी बंगले में पैसे बांटे जा रहे हैं-आतिशी, हमारी मांग प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी हो-आतिशी, ‘चुनाव आयोग,दिल्ली पुलिस में शिकायत करेंगे’, बीजेपी की सच्चाई सामने आ गई है-आतिशी, उनके पास कोई वादे कोई सीएम चेहरा नहीं है-आतिशी.
➡दिल्ली – यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, अखिलेश यादव द्वारा दिये गए बयान पर बोले, कुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाने पर पलटवार, अखिलेश खुद कुंभ में आएं,आमंत्रित करते हैं-जयवीर, अखिलेश सिर्फ राजनीति कर रहे हैं- जयवीर सिंह, ऐसे आयोजन में राजनीति शोभा नहीं देती-जयवीर.
➡दिल्ली – AAP राज्यसभा सांसद संजय का बयान, नई दिल्ली इलाके में पैसे बांट रहे हैं प्रवेश वर्मा- संजय सिंह, प्रवेश वर्मा के घर ED का छापा क्यों नहीं होता- संजय सिंह, करोड़ों रुपये प्रवेश वर्मा के घर के अंदर हैं – संजय सिंह, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का घर सीज हो- संजय सिंह.
➡नैनीताल – भीमताल-आमडली के पास बस खाई में गिरी, हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्कयू कार्य में जुटे, दमकल विभाग,एसडीआरएफ की टीम रवाना, भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी बस.
———————————————————————-
[25/12, 4:32 pm] +91 87380 48060: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*===============================*
*1* पीएम ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया, कहा- ऐसी योजनाओं का श्रेय अंबेडकर को, कांग्रेस ने कभी उन्हें क्रेडिट नहीं दिया
*2* पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश देश के टॉप की इकॉनमी में से एक होगा। इसमें बुंदेलखंड की बड़ी भूमिका होगी। विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत बनाने में बुंदेलखंड अपनी भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि पानी हर किसी के जीवन से जुड़ा है। इसलिए ही आज यह लोगों की भीड़ मुझे आशीर्वाद देने आई है
*3* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जल संकट के स्थाई सामाधान के लिए नहीं सोचा। भारत के लिए नदी जल का महत्त्व क्या है इसको समझने वाले लोगों में बाबा साहब आंबेडकर पहले व्यक्ति थे। देश आजाद होने के बाद सबसे पहले जल शक्ति के लिए, पानी के लिए दूरदृष्टि आयोजन , पानी का सामर्थ के बारे में सबसे पहले बाबा साहब ने सोचा था। इस सच्चाई को दबाकर रखा गया। एक ही व्यक्ति को क्रेडिट देने के नशे में सच्चे सेवक को भुला दिया गया
*4* अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, PM-राष्ट्रपति ने श्रद्धांजलि दी, मोदी बोले- उन्होंने कभी खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं की थी
*5* UN में हिंदी वाला भाषण, पोखरण में परमाणु परीक्षण; ऐसे ही नहीं अमर है अटल बिहारी वाजपेयी का नाम
*6* राजीव गांधी के कारण मैं जिंदा हूं; खुद वाजपेयी ने दुनिया को बताई थी अपनी दोस्ती की कहानी
*7* वाजपेयी ने अपनी किताब में खुलासा किया कि किस तरह राजीव गांधी ने पीएम रहते हुए उन्हें अमेरिका में किडनी का इलाज करवाने के लिए उनकी मदद की थी, वाजपेयी लिखते हैं, राजीव को जैसे ही मेरे किडनी की समस्या का पता चला, उन्होंने मुझे अपने कार्यालय बुलाया और कहा कि वह मुझे संयुक्त राष्ट्र संघ के भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करेंगे, ताकि मैं इसका लाभ उठाकर इलाज करवा सकूं, मैं न्यूयॉर्क गया और यह इलाज ही मुझे जिंदा रखने का कारण बना
*8* आंबेडकर पर घिरी भाजपा, वाजपेयी के नाम पर NDA को करेगी एकजुट; नड्डा के घर आज बड़ी बैठक
*9* बीजेपी का मानना है कि इस साल के लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष का संविधान खतरे में है, अभियान पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ, खासकर दलितों के बीच डर था कि संविधान उनके खिलाफ बदल सकता है,एक बीजेपी नेता ने कहा तब हमने इस अभियान को हलके में लिया था, लेकिन अब ऐसा नहीं करेंगे, चाहते हैं कि एनडीए इस नए अभियान का विपक्षी एकता से मिलकर मुकाबला करे
*10* अमित शाह बोले- J&K-पूर्वोत्तर में शांति लाने और नक्सल समस्या खत्म करने के लिए बेहतरीन काम कर रही सीआरपीएफ
*11* महाराष्ट्र: संजय राउत ने वाजपेयी को बताया दूसरा नेहरू, कहा- जब भी राजधर्म खतरे में होगा, उन्हें याद किया जाएगा
*12* कांग्रेस ने आंबेडकर सम्मान सप्ताह शुरू किया है। इसके जवाब में भाजपा शासित राज्यों के सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस की ओर से किए गए डॉ. आंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठा रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि कांग्रेस गृह मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
*13* असम के सीएम सरमा का कांग्रेस पर हमला, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए आंबेडकर का हो रहा इस्तेमाल
*14* AAP को झटका: ‘संजीवनी-महिला सम्मान जैसी कोई योजना नहीं’, महिला-स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी; लोगों को किया आगाह
*15* आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है, मुझ पर भी रेड होगी: अरविंद केजरीवाल
*16* जयपुर LPG ब्लास्ट में घायल 3 लोगों ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या 18 हुई, 15 लोग गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट
*17* नैनीताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत, 25 घायल; भीमताल से हल्द्वानी के बीच हुआ हादसा
*18* क्रिसमस की छुट्टी के चलते शेयर बाजार आज बंद, कमोडिटी मार्केट भी नहीं खुलेगा, वीकेंड के अलावा यह इस साल की आखिरी छुट्टी
*19* इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO 31 दिसंबर को ओपन होगा, 2 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,835
*20* अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में क्रैश, 42 लोगों के मारे जाने की आशंका, क्रैश से पहले इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी
*==============================*
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..