दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
दिल्ली। गुलाब भारत हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के 40 वर्ष पूर्ण होने पर राधे श्याम मंदिर मयूर विहार, फेस-1, दिल्ली में ‘गुलाब भारत सम्मान-2024’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गुलाब भारत समाचार-पत्र एक ऐसा समाचार पत्र है जिसने बहुत ही दुर्लभ परस्थितियों अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। जिस समय समाचार-पत्र का प्रकाशन करना किसी चुनौती से कम नहीं होता था। उन परिस्थितियों में हरपाल सिंह भाटिया पूरे मनोयोग से समाचार पत्र के लिए भरपूर मेहनत करते थे और इस समाचार पत्र की ख्याति इतनी रही है कि हम अपने समाचार छपवाने के लिए उनके पास जाते थे। भाटिया जी ने ही मुझे अखबार निकालने हेतु प्रेरित किया और स्वयं ही मुझे टाइटल दिलाया और मेरा अखबार ‘शिवराम वाणी’ का प्रकाशन शुरू कराया।
इस अवसर पर गुलाब भारत के संपादक हरपाल सिंह भाटिया ने कहा कि समाज और देश के मार्गदर्शन मैं समाचार पत्र ने सदैव भूमिका निभाई है। पत्रकारिता को न सिर्फ अपना धर्म समझा बल्कि सदैव समाज को सही दिशा दिखाना अपना कर्तव्य समझा। समाचार के साथ कभी समझौता नहीं किया अगर समाचार सही है तो किसी के भी खिलाफ हो समझौता नहीं किया।
इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता, सितारा भाटिया, विजय पाल, सतपाल सिंह वालिया, जे.के.हांडा, भोगेंद्र झा, बी.एस. नागर, सुनहरी लाल वर्मा, अशोक कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, प्रिंस भाटिया, बी.डी.शर्मा एडवोकेट, दैनिक हिन्द आत्मा समूह के संपादक अशोक कौशिक, कैलाश गुप्ता, सुरेन्द्र कौर, सत्यम लाइव के संपादक योगेश कश्यप, अजय शर्मा, अमरदीप शास्त्री, अशोक कुमार (मोझा ही मोझा ), बृजेश कुमार (मोझा ही mojha), धनेश्वर सिंह -चौधरी डेयरी आदि को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*