*🅰️ब्रेकिंग न्यूज़*
दिल्ली23जनवरी25*AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान
दिल्ली*“योगी जी ने दिल्ली के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। मैं सहमत हूं, दिल्ली में 11 गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं, सड़क पर फायरिंग हो रही है, महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकतीं। दिल्ली की कानून-व्यवस्था अमित शाह के अधीन है। योगी जी उन्हें सिखाएं कि कानून-व्यवस्था कैसे सुधारी जाती है।”
[24/01, 12:31 am] +91 75228 59004: 🅰️AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली आए थे। उन्होंने भी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया। मैं योगी आदित्यनाथ से सहमत हूं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बहुत खराब है। 11 गैंगस्टरों ने पूरी दिल्ली पर कब्जा कर रखा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने यूपी में बदमाशों का सफाया कर दिया। लेकिन दिल्ली में बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं। सड़कों पर गोलियां चल रही हैं। महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहूंगा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह के अधीन है। उन्हें अमित शाह के साथ बैठकर उन्हें समझाना चाहिए कि कानून व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाए। अमित शाह सरकारें गिराने, पार्टियां तोड़ने, विधायकों को खरीदने में लगे हैं…”
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*