दिल्ली22सितम्बर23*अमरीका संग मिलकर भारत चलाएगा 10000 ई-बसें, पीएम के यूएस दौरे के दौरान हुआ था समझौता
जलवायु संकट से निपटने की दिशा में अहम कदम, पीएम के यूएस दौरे के दौरान हुआ था समझौता
पर्यावरण की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की एक बड़ी योजना को सफलता मिली है। भारत और अमरीका ने भारत की सडक़ों पर 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। इससे भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगी।हालांकि वर्तमान में भारत के कई शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ई-बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है।भारत में अमरीका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की जरूरत और इसे लेकर भारत और यूएस बीच सहयोग की चर्चा करते हुए बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राज्य अमरीका और भारत मिलकर 10,000 इलेक्ट्रिक बसें देश में उतारेंगे। भारत में अमरीका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने बताया कि ये बसें भारत में ही बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि भारत की सडक़ों पर और बसें आएं उसके लिए अमरीकी सरकार, भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में पीएम मोदी ने अमरीका की आधिकारिक यात्रा की थी। इस दौरान भारत के विभिन्न शहरों में इंडिया मेड 10,000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर सहमति जताई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह प्रयास संयुक्त रूप से जलवायु संकट से निपटने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना भारत में टिकाऊ और ईको फ्रेंडली बसें चलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*