*बिग ब्रेकिंग*
*न्यूज़ डेहरी रोहतास से*
डेहरी रोहतास25अगस्त24*निशुल्क स्वास्थ्य शिविर K.K हॉस्पिटल के द्वारा*
*आज दिनांक 24 8.2024 को K,K हॉस्पिटल में डॉक्टर तौसीफ अनवर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया*
*स्वास्थ्य शिविर 10 से 12 डॉक्ट्रस के द्वारा संचालित किया गया*
इस स्वास्थ्य शिविर में सभी दूर-दराज से आए हुए मरीजों का ख्याल करते हुए डॉक्टर तौसीफ अनवर के द्वारा मरीजों को बैठने के लिए चेयर कुर्सी पंडाल एव पीने का पानी का व्यवस्था किया गया था
आए हुए मरीजों का कहना था कि अभी तक ऐसी सुविधा हम लोगों को कहीं नहीं मिला आज यह अस्पताल खुलने से हम लोगों को यह लाभ मिल रहा है सभी मरीजों में खुशी का माहौल था
सभी मरीजों का जांच कर इलाज किया गया एवं दवाइयां भी मुक्त दी गई
स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टर
(1) डॉ० अभिषेक कमेन्दु
(2)डॉ० अमित किशोर
(3)डॉ० अरुण सिंह
(4) डॉ० पूनम पांडे
(5) डॉ० श्रेया घोष
(6) डॉ०आशुतोष त्रिपाठी
(7) डॉ रंजन मंगल
(8) डॉ० सैफ इकबाल
( 9) डॉ० आदिल अजमल
(10)डॉ मनीष मिश्रा
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक✍🏻*
More Stories
सहारनपुर10नवम्बर24*थाना मनिहारन पुलिस को आमजन ने दो शातिर गांय चोर पकड़कर पुलिस को सौंपे*
अनूपपुर 10 नवंबर 24*10 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल अनूपपुर जिले के भ्रमण पर*
मिर्जापुर: 10नवम्बर 24 *भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई*