डेहरी रोहतास11अप्रैल24*अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल-फितर- की नमाज:
रोहतास से मो0 इमरान अंसारी की रिपोर्ट यूपीआजतक
डेहरी रोहतास से
अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल-फितर- की नमाज:
देश में अमन-चैन की मांगी दुआ गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद!
ईदगाह मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके वह अदब और ऐहतराम के साथ लोगों ने ईद की नमाज अदा की
जिला प्रशासन की ओर से शहर के हर मस्जिद पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की कड़ी इंतजाम किए गए थे वहीं ईदगाह मस्जिद के पास, S i रंजन कुमार अपने सिपाहियों के साथ लोगों की सुरक्षा में मौजूद रहे वहीं लोगों ने जिला प्रशासन के इस इंतजाम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिए और मौजूद पुलिसकर्मी को लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी
वहीं ईदगाह मस्जिद में एक,6 साल के छोटे बच्चे जिसका नाम रौशन अली है उस ने बताया कि ईद बहुत बड़ी खुशियों का त्यौहार है ईद पर पहले हम नमाज अदा करते हैं और फिर हम लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद देते हैं फिर घर जाकर सेवई खाते है और लोगों को भी हम सेवई खिलाते हैं

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।